उत्तर प्रदेश में एक ओर जहां चुनावी रैलियों का जोर है तो वहीं कोरोना के लगातार तेजी से बढ़ते मामले 24 घंटे के अंदर राज्य में 251 केस

While there is a strong emphasis of election rallies in Uttar Pradesh, on the other hand, the rapidly increasing cases of corona in the state within 24 hours 251 cases

 बीते 24 घंटे के अंदर राज्य में 251 केस सामने आए हैं। इससे पहले गुरुवार को एक दिन 193 केस मिले थे।

जबकि 25 दिसंबर को महज 38 केस सामने आए थे। अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 862 पहुंच

गई है।जिनका इलाज चल रहा है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 61 मामले गौतमबुद्ध नगर में मिले है।

जबकी , लखनऊ में 49 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

Newspoint24/संवाददाता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक ओर जहां चुनावी रैलियों का जोर है तो वहीं कोरोना के लगातार तेजी से बढ़ते मामले तीसरी लहर का संकेत दे रहे हैं। बीते 24 घंटे के अंदर राज्य में 251 केस सामने आए हैं। इससे पहले गुरुवार को एक दिन 193 केस मिले थे। जबकि 25 दिसंबर को महज 38 केस सामने आए थे। अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 862 पहुंच गई है।जिनका इलाज चल रहा है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 61 मामले गौतमबुद्ध नगर में मिले है। जबकी , लखनऊ में 49 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

इसके अलावा गाजियाबाद में 34, मथुरा में 13, मेरठ और प्रयागराज में 11 मामले सामने आए हैं। इस दौरान एक लाख 83 हजार 401 से ज्यादा सैंपल की जांच हुई। वहीं रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या महज 29 रही। यूपी के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, अब तक प्रदेश में नौ करोड़ 29 लाख 14 हजार 898 सैंपल की जांच हो चुकी है। प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 862 हो चुकी है।

लखनऊ में चार दर्जन से ज्यादा संक्रमित मिले

दिल्ली से जुड़े एनसीआर (NCR) के अलावा लखनऊ में कोरोना संक्रमण बेकाबू है। यहां कोरोना संक्रमण के मामले कई दर्जन में आ रहे हैं। बुधवार को लखनऊ में 25 मामले सामने आए थे, वहीं गुरुवार को यह संख्या 26 पहुंच गई। शुक्रवार को यह संख्या 49 तक पहुंच गई।

यह भी पढ़ें : 

अखिलेश 2022, 2027 भूल जायें अब 25 साल तक यूपी में भाजपा का राज रहेगा : केशव प्रसाद मौर्य

Share this story