जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा और सोपोर इलाकों से लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादियों के छह सहयोगी अरेस्ट 

Six associates of Lashkar-e-Taiba terrorists arrested from Bandipora and Sopore areas of Jammu and Kashmir

Newspoint24/संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा और सोपोर इलाकों से इस हफ्ते लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादियों के छह सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि इनमें से तीन को मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के बोमई इलाके में एक जांच चौकी पर गिरफ्तार किया गया।

प्रवक्ता ने कहा कि चिनार क्रॉसिंग पर तैनात सुरक्षा बलों ने तीन कथित आतंकवादियों को ”संदिग्ध” तरीके से घूमते देखा और जब कर्मियों ने उन्हें रुकने के लिये कहा गया तो उन्होंने भागने का प्रयास किया। तीनों आरोपियों की पहचान हरवन सोपोर निवासी अराफात मजीद डार, आरामपोरा सोपोर निवासी तौसीफ अहमद डार व मोमिन नजीर खान के रूप में हुई है।

इनके पास से दो पिस्तौल, पिस्तौल की दो मैगजीन, पिस्तौल के 13 कारतूस और एक हथगोला बरामद किया गया है।


एक अन्य घटना में, बांदीपोरा में पुलिस ने लश्कर के तीन कथित सहयोगियों को खुफिया जानकारी पर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अष्टांगू बांदीपोरा निवासी गुलाम मोहम्मद और इरशाद हुसैन और सोपोर निवासी आशिक हुसैन के रूप में हुई है।

प्रवक्ता ने बताया कि उनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें : 

विधानसभा चुनावों वाले राज्यों में बड़ी रैलियों पर लगी रोक को 22 जनवरी तक जारी रहेगी

Share this story