21 वर्षीय युवक की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत, दो व्यक्तियों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस

Newspoint24/संवाददाता
राजगढ़ । नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में मूड़ली बाइपास जोड़ स्थित मकान की छत पर छांव के लिए मैटी डालने के दौरान 21 वर्षीय युवक की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को मर्ग जांच के आधार पर दो व्यक्तियों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। एसआई राकेश दामले के अनुसार 12 दिसम्बर को हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से पीलूखेड़ी निवासी धर्मेन्द्र(21) पुत्र देवनारायण पाल की मौत हो गई।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की, जिसमें ज्ञात हुआ कि मूड़ली बाइपास जोड़ स्थित घर में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें कर्मचारी धर्मेन्द्र से छत पर छांव के लिए मैटी डालने के लिए कहा गया, इसी दौरान युवक हाइटेंशन लाइन की चपेट में आया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण में सुरक्षा इंतजाम किए बिना उपेक्षापूर्ण कार्य कराया गया, इसके चलते युसुफ अब्बास पुत्र शकील अब्बास और मुर्तजा पुत्र शब्बीर हुसैन के खिलाफ धारा 304 ए के तहत केस पंजीबद्व किया है।
यह भी पढ़ें :
वाराणसी : डाफी बाइपास क्षेत्र में बदमाशों ने एक ड्राइवर की हत्या कर ट्रक और उसमें लदा काजू लूटा