देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,17,100 नए कोविड केस , जिसमें 3,007 ओमिक्रॉन के मामले, महाराष्ट्र और दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित 

During the last 24 hours, 1,17,100 new Kovid cases in the country, in which 3,007 Omicron cases, Maharashtra and Delhi are the most affected.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान

1,17,100 नए कोविड केस सामने आए है। जबकि इस दौरान 30,836 लोगों को ठीक होने के

बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं, ओमिक्रॉन मामलों की बात करें तो देश में इस वेरिएंट के

मरीज बढ़कर अब 3,007 हो गए हैं। जबकि अब तक 1,199 लोग ओमिक्रॉन से ठीक भी हो चुके हैं।

Newspoint24/संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ

  • कुल मामले: 3,52,26,386
  • सक्रिय मामले: 3,71,363
  • कुल रिकवरी: 3,43,71,845
  • कुल मौतें: 4,83,178
  • कुल वैक्सीनेशन: 1,49,66,81,156


नयी दिल्ली। भारत में गुरुवार को कोरोना संक्रमण  के एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए। जिसके बाद देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3 लाख से ज्यादा हो गई। कई राज्यों में संक्रमण के मामलों में एकाएक तेजी देखी जा रही है। आज से ठीक 8 दिन पहले जहां संक्रमण के मामलों ने 10 हजार का आंकड़ा पार ही किया था, वहीं, आज कोविड मरीजों की संख्या 1 लाख के पार यानी 1,17,100 हो गई है। तेजी से बढ़ते कोविड मामलों के लिए कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन जिम्मेदार है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,17,100 नए कोविड केस सामने आए है। जबकि इस दौरान 30,836 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं, ओमिक्रॉन मामलों की बात करें तो देश में इस वेरिएंट के मरीज बढ़कर अब 3,007 हो गए हैं। जबकि अब तक 1,199 लोग ओमिक्रॉन से ठीक भी हो चुके हैं।

जानिए किस राज्य में कितने ओमिक्रॉन के मामले?

ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले 876 हैं। जबकि दिल्ली में 465, कर्नाटक में 333, राजस्थान में 291, केरल में 284, गुजरात में 204, तमिलनाडु में 121, हरियाणा में 114, तेलंगाना में 107, ओडिशा में 60, उत्तर प्रदेश में 31, आंध्र प्रदेश में 28, पश्चिम बंगाल में 27, गोवा में 19, असम में 9, मध्य प्रदेश में 9, उत्तराखंड में 8, मेघालय में 4, अंडमान और निकोबार में 3, चंडीगढ़ में 3, जम्मू कश्मीर में 3, पुडुचेरी में 2, पंजाब में 2, छत्तीसगढ़ में 1, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1 ओमिक्रॉन के मामले हैं।


पांच गुना तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले 

भारत में आखिरी बार कोरोना संक्रमण के 1 लाख नए मामले 214 दिन पहले यानी पिछले साल (2021) 6 जून को सामने आए थे। तब देश महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा था. आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार शाम तक संक्रमण के 1,17,100 नए केस दर्ज किए गए। जबकि बुधवार को यह आंकड़ा 90,889 के आसपास था। भारत में कोरोना की पहली लहर के दौरान संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 10,000 से 1 लाख तक पहुंचने में 103 दिन लगे थे। जबकि दूसरी लहर के दौरान 47 दिन लगे थे। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर पिछले साल आई दूसरी लहर की तुलना में पांच गुना तेजी से बढ़ रही है। संक्रमण के विस्तार का दौर 28 दिसंबर से शुरू हुआ था।मात्र 10 दिनों में भारी उछाल के साथ आंकड़ा 1 लाख के पार हो गया है।

कोरोना विस्फोट का कारण बने ये राज्य

कोरोना की तीसरी लहर  देश में कैसे आई, इसे ऐसे समझ सकते हैं। पिछले नौ दिन में कोरोना मरीजों की संख्या दस गुना बढ़ी है। 28 दिसंबर 2021 को देश में 9195 नए केस रिकॉर्ड किए गए, लेकिन कल ये संख्या 1 लाख से ज्यादा पहुंच गई। कोरोना के इस विस्फोट की वजह वो शहर बने हैं जहां एक हफ्ते में पॉजिटिविटी रेट डबल डिजिट में पहुंच गई है। इनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई और गुरुग्राम जैसे बड़े पॉपुलेशन डेंसिटी वाले शहर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : 

बडगाम : घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी ढ़ेर

Share this story