बडगाम : घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी ढ़ेर

Budgam: Three Jaish-e-Mohammed terrorists killed in encounter during siege and search operation

पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के जोवला चदूरा इलाके में गुरुवार शाम को आतंकवादियों की मौजूदगी की

खुफिया सूचना पर संयुक्त बलों ने घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया और जब सुरक्षा बल छिपे हुए

आतंकवादियों की ओर बढ़ने लगे तभी आतंकवादियों ने स्वचालित हथियरों से गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा

बलों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई करने पर मुठभेड़ शुरु हुई।

Newspoint24/संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ
  
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच रातभर चली मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्द के तीन आतंकवादी मारे गए है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के जोवला चदूरा इलाके में गुरुवार शाम को आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना पर संयुक्त बलों ने घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया और जब सुरक्षा बल छिपे हुए आतंकवादियों की ओर बढ़ने लगे तभी आतंकवादियों ने स्वचालित हथियरों से गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई करने पर मुठभेड़ शुरु हुई।
पुलिस अधिकारी ने बताया, “घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) के दौरान हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए है।”

पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारे गए तीनों आतंकवादी, आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के संपर्क में थे। मारे गए आतंकवादी में से एक की पहचान श्रीनगर निवासी वसीम के रूप में हुई है।

पुलिस के एक ट्वीट में आईजीपी कश्मीर के हवाले से कहा, “अब तक एक आतंकवादी की पहचान श्रीनगर शहर के वसीम के रूप में हुई है। उसके पास से तीन एके 56 राइफलें बरामद हुई हैं।”
गौरतलब है कि कश्मीर में इस साल पांचवीं मुठभेड़ में अभी तक एक घुसपैठिए सहित 12 आतंकवादी मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें : 

सोनिया गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश के हैं, जिम्मेदार पर कार्रवाई होनी चाहिए

Share this story