कानपुर : सुहैल अहमद के बाद फरहान लारी ने भी छोड़ी सपा, समर्थकों के साथ कांग्रेस में हुए शामिल

 

Newspoint24/संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ

कानपुर । विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही राजनेताओं का पार्टी छोड़ना व दूसरी पार्टी में शामिल होने का खेल शुरु हो गया है। इसी कड़ी में रविवार को सपा के सीसामऊ विधान सभा के अध्यक्ष फरहान लारी ने समर्थकों संग कांग्रेस की सदस्यता ले ली। इसके पहले सपा पार्षद दल के नेता सुहैल अहमद भी कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं और वह विधान सभा चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं।

शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर के अध्यक्ष ने उनको सैकड़ों साथियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता दिलाई

शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर के तत्वावधान में समाजवादी पार्टी सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष फरहान लारी को शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने उनको सैकड़ों साथियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर कांग्रेस मुख्यालय तिलक हाल में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं के भीड़पूर्ण कार्यक्रम मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी लखनऊ मे कांग्रेस सदस्यता ग्रहण करने वाले समाजवादी पार्टी पार्षद दल के नेता सुहैल अहमद व पार्षद शिब्बू अंसारी सहित उनके साथी व समर्थकों का भी फूलमालाओं से स्वागत किया गया।

समारोह के शुभारम्भ में शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने जहां फरहान लारी को युवा कांग्रेस का पुराना समर्पित व जुझारु राजनैतिक कार्यकर्ता बताते हुये उनकी घर वापसी के लिए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराते हुये उन्हे बधाई दी, वहीं सपा पार्षद दल के नेता सुहैल अहमद व पार्षद शिब्बू अंसारी के भी उत्कृष्ट राजनैतिक एवं सामाजिक जीवन की सराहना करते हुये उन्हे भी अपने पैतिृक कांग्रेस परिवार मे वापसी के लिए बधाई प्रेषित की। इस दौरान विधायक सोहिल अंसारी, पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी, अब्दुल मन्नान, मदन मोहन शुक्ल, शंकर दत्त मिश्र, कमल जायसवाल, पवन गुप्ता, प्रमोद जायसवाल आदि मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें : 

मथुरा : 10 फरवरी को 2219 बूथों पर 18.71 लाख मतदाता डालेंगे वोट