मथुरा : 10 फरवरी को 2219 बूथों पर 18.71 लाख मतदाता डालेंगे वोट 

Mathura: On February 10, 18.71 lakh voters will cast their votes in 2219 booths: District Election Officer

Newspoint24/संवाददाता  

मथुरा । विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होते ही मथुरा में राजनीतिक पार्टियों के दावेदारों में शनिवार शाम से हलचल मच गई। मथुरा की पांच विधानसभा सीटों पर पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होगा। जिसमें 2219 बूथों पर 18.71 लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नवनीत सिंह कही। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की चुनावी तैयारियां में तेजी लाने के निर्देश अधीनस्थों को दिए गए हैं।

शनिवार को जारी आचार संहिता ने राजनीति से जुड़े लोगों में एक बार फिर हलचल मचा दी। मथुरा जनपद को पहले चरण में शामिल करने के कारण यहां राजनीति से जुड़े लोगों की धड़कनें तेज हो गई हैं। प्रथम चरण में 10 फरवरी को मतदान होना है, इसलिए नामांकन की प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू हो जाएगी। जिसमें अब सिर्फ पांच दिन शेष हैं। ऐसे में चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने में संभावित प्रत्याशी जुट गए हैं। हालांकि अब तक किसी भी दल ने अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। जनपद को चुनाव प्रचार के लिए सिर्फ एक माह का वक्त मिल रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत चहल के अनुसार जनपद की पांच विधानसभाओं में 2219 बूथों पर 18.71 लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसमें 10.05 लाख पुरुष और 8.65 लाख महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

विधानसभाओं का आंकड़ा-
छाता- मतदाता 363749, मतदान केंद्र 189, बूथ 407
मांट- मतदाता 343728, मतदान केंद्र 302, बूथ 449
गोवर्धन- मतदाता-331981, मतदान केंद्र 208, बूथ 398
मथुरा- मतदाता 458405ख, मतदान केंद्र 118, बूथ 102
बलदेव- मतदाता 373521, मतदान केंद्र 287, बूथ 473
यह भी पढ़ें : 

Share this story