सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजा 

 

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

आजमगढ़। फूलपुर पवई सीट से सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 1998 और 2016 में दर्ज मुकदमे में कोर्ट ने फैसला सुनाया है। दोनों मामलों में रमाकांत यादव ने हाईकोर्ट से स्टे ले रखा था। स्टे खत्म होते ही सोमवार को आजमगढ़ जिले की एमपी-एमएलए कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे थे। वहीं से कोर्ट ने विधायक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

एक मामला 17 दिसंबर, 1998 का है। इसमें लोकसभा चुनाव के दौरान फायरिंग की थी। वहीं, 2016 के विधानसभा चुनावों के दौरान विवाद हुआ था। उसमें रमाकांत यादव के खिलाफ केस दर्ज किया था। कोर्ट ने रमाकांत यादव के खिलाफ पहले ही गैर जमानती वारंट जारी कर रखा था।

रामाकांत फूलपुर विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक और आजमगढ़ सीट से चार बार सांसद रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बाराबंकी के पास दो डबल डेकर बसें आपस में टकराई , आठ लोगों की मौत