बरेली: तिरंगा फहरा कर राष्ट्रीय धर्म निभाना है- डॉ. केएम अरोड़ा

 

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

बरेली। हर घर तिरंगा अभियान के तहत 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराना है। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष डा. केएम अरोड़ा ने बताया हम सभी को अपना राष्ट्रीय धर्म निभाना है।

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत समाज के अंदर राष्ट्रभक्ति की जन जागरण करते हुए हमें अपने बच्चों से तिरंगा लगवाना है। जिससे हमारे देश के बच्चे अपने ध्वज अपने राष्ट्र को जान सकें और उसके प्रति सम्मान बनाए रखेंगें।

उन्होंने बताया मंडल स्तर पर बैठक आयोजित की जाएगी और महानगर के प्रत्येक मंडल में तिरंगा यात्रा भी निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा 11 अगस्त से लेकर 13 अगस्त तक निकाली जाएगी।

इस मौके पर महानगर महामंत्री प्रतेश पांडे, अधीर सक्सेना, प्रभु दयाल लोधी,डॉ. तृप्ति गुप्ता, देवेंद्र जोशी, रेखा श्रीवास्तव, राजीव गुप्ता, राज अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश लोधी, मोहित कपूर, कन्हैया राजपूत, विक्रम शर्मा, नरेंद्र मौर्या, राज बहादूर मौर्या, हरबंस सेठी गौरव गुप्ता अदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : बदायूं: मामूली बात पर भतीजे की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या