बदायूं: मामूली बात पर भतीजे की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या

बदायूं: मामूली बात पर भतीजे की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

बदायूं। बदायूं के थाना हजरतपुर क्षेत्र के गांव जालिम नगला में खेत की मेढ़ से लकड़ी की बाड़ हटाने की मामूली बात पर ग्रामीण ने अपने बेटों की मदद से 19 वर्षीय भतीजे रामकुमार को लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला।

परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। बता दें ग्राम जालिम नगला निवासी गुरुदयाल के खेत में मूली की फसल खड़ी है। अवारा पशुओं को रोकने के लए उन्होंने खेत की मेड़ पर चारों ओर लकड़ी की बाड़ बना रखी है।

मंगलवार शाम लगभग 6:30 बजे गुरुदयाल के दो बेटे राम कुमार और रामआसरे खेत पर गए थे। वहां उन्होंने देखा तो वहीं के रहने वाले उसके चाचा और चचेरे भाई खेत की मेड़ पर लगी बाड़ तोड़ रहे थे। राम कुमार ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी।

इस पर विरोधी पक्ष ने दोनों भाइयों को जमीन पर गिराकर लाठी-डंडे से जमकर पीटा। इस बीच एक लाठी राम कुमार के सिर में लग गई, जिससे उसके खून बहने लगा। इसका पता लगने पर परिवार के अन्य लोग दौड़कर खेत पर पहुंचे।

तब तक आरोपी वहां से भाग चुके थे। परिजन घायल राम कुमार को जिला अस्पताल ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : बहराइच: किशोरी को काटने के बाद पैर से लिपट गया करैत सांप, मौत

Share this story