अमरोहा: पैदल जा रहे कांवड़िये को स्कूटी सवार ने मारी टक्कर, उपचार के दौरान मौत

 

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

अमरोहा। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर स्थित चौधारपुर पुल के पास बीती रविवार रात को पैदल जा रहे कावड़िए के स्कूटी सवारों ने टक्कर मार दी। टी एम यू अस्पताल में इलाज के दौरान कावड़िया धीरू की हुई मौत। जबकि तीन कांवड़ियो का इलाज चल रहा है।

जिला रामपुर के थाना स्वार के नगर पंचायत मसवासी निवासी धीरू पुत्र चंद्रसेन अपने साथियों के साथ बृजघाट से डाक कांवर लेकर लौट रहे रहे। जैसे ही वह कोतवाली डिंडोली क्षेत्र के गांव चौधरपुर के पुल के पास पहुंचे तो बृजघाट से जल लेकर लौट रहे स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी।

जिससे पैदल चल रहे धीरू समेत चार कांवड़िये घायल हो गए। जीवाई चौकी इंचार्ज विकास सहरावत ने एंबुलेंस की सहायता से मुरादाबाद के टीएमयू में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने इलाज के दौरान धीरू पुत्र चंद्रसेन उम्र 22 वर्ष को मृतक घोषित कर दिया। जिससे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बाकी तीनों कांवरियों का इलाज मुरादाबाद के टीएमयू में चल रहा है जहां पर उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें : वाराणसी : काशी में डोम राजा ने रोका शवों का दाह संस्कार, मनाने में जुटा प्रशासन