वाराणसी : काशी में डोम राजा ने रोका शवों का दाह संस्कार, मनाने में जुटा प्रशासन

वाराणसी : काशी में डोम राजा ने रोका शवों का दाह संस्कार, मनाने में जुटा प्रशासन

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

वाराणसी। मोक्ष कि नगरी काशी से बड़ी खबर सामने आयी है। यहां महाशमशान मणिकार्णिका घाट पर डोम राजा परिवार ने शवों का दाह संस्कार करना बंद कर दिया है। दोपहर से इसको लेकर बड़ी गहमगहमी मची है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने अवैध कब्ज़ा कर लकड़ी के स्टॉल बना लिए हैं जिसके चलते डोम राजा परिवार नाराज है। उन्हें मनाने की कोशिशें हो रही हैं।

सूत्रों के अनुसार एक दबंग ने लकड़ी गिराकर रास्ता रोक रखा है। लकड़ी गिराने से लोगों का दाह संस्कार प्रभावित हो रहा है। आए दिन इस तरीके से अवैध कब्जा किया जा रहा है। इससे दाह संस्कार प्रभावित हो रहा है। इसी के विरोध में डोम राजा परिवार की ओर से शवदाह रोक दिया गया है।

Share this story