लखनऊ: मकान में हुए विस्फोट से एक की मौत, कई घायल, हादसा गैस सिलेंडर से हुआ या अवैध पटाखा के बारूद से इसकी जांच की जा रही

Lucknow: One killed, many injured due to explosion in house, accident happened due to gas cylinder or illegal firecracker gunpowder it is being investigated
पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की तो पता चला कि खलील की मौत के बाद पत्नी पटाखे बनाने का काम करने लगी थीं। आतिशबाजी का काम भी होता था, जिसमें जुबैर उसका हाथ बटाता था। हादसे को लेकर कुछ लोग कह रहे हैं कि बारूद से विस्फोट हुआ है, जबकि परिवार के लोगों का कहना है कि सिलेंडर फटने से यह घटना हुई है। हादसे की सही वजह बताने के लिए पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर रही है।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
 

हादसा गैस सिलेंडर से हुआ या अवैध पटाखा के बारूद से इसकी जांच की जा रही

लखनऊ। बख्शी का तालाब (बीकेटी) थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक मकान में विस्फोट हुआ। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। कुछ लोग कह रहे हैं कि सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ है, जबकि अवैध पटाखे के चलते यह घटना होने की बात सामने आ रही है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है।

बीकेटी के बरगदी के पास रहने वाली जाकिरा के दो मंजिला मकान में देर रात को विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि मकान की छत और दीवारे ढह गई। आसपड़ोस के मकानों की दीवारों में भी दरारें आ गई। धमाके की वजह से लोग घर के बाहर निकल आए।

इस हादसे में जाकिरा का बेटा जुबैर, सलमान पुत्र शाहीद, सैफ पुत्र असलम, समर पुत्र सलमान, असलम की पत्नी शबनम, जाकिरा और तीन पड़ोसी घायल हो गए। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान जुैबर (30) को मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की तो पता चला कि खलील की मौत के बाद पत्नी पटाखे बनाने का काम करने लगी थीं। आतिशबाजी का काम भी होता था, जिसमें जुबैर उसका हाथ बटाता था। हादसे को लेकर कुछ लोग कह रहे हैं कि बारूद से विस्फोट हुआ है, जबकि परिवार के लोगों का कहना है कि सिलेंडर फटने से यह घटना हुई है। हादसे की सही वजह बताने के लिए पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाईवे पर सुल्तानपुर के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मारी , बाइक में भड़की आग

Share this story