इंडियन रोड कांग्रेस अधिवेशन में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले-कम लागत में अधिक सड़कें देना प्राथमिकता

इंडियन रोड कांग्रेस अधिवेशन में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले-कम लागत में अधिक सड़कें देना प्राथमिकता

Newspoint24/ newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

लखनऊ।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को केन्द्रीय केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी  के साथ लखनऊ में इंडियन रोड कांग्रेस (IRC-2022) के 81वें अधिवेशन का शुभारंभ किया। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर में यह अधिवेशन 11 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें भारत के साथ विदेश से भी विशेषज्ञ अपने अनुभव को साझा करने के साथ सड़क निर्माण की नई तकनीक से भी अवगत कराएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन बाद अधिवेशन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सभी प्रतिनिधियों का लखनऊ में स्वागत है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जनसंख्या के हिसाब से देश का सबसे बड़ा प्रदेश है, इसलिए यहां पर चुनौतियां भी काफी बड़ी हैं।

5 लोग और लोग खड़े हैं की फ़ोटो हो सकती है

उत्तर प्रदेश में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर

योगी आदित्यनाथ ने कहा बीते करीब साढ़े पांच वर्ष में उत्तर प्रदेश में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए इंटरस्टेट कनेक्टिविटी बेहतर की गई है। हम तो प्रदेश में इंटरनेशनल स्तर के एक्सप्रेस-वे तथा हाईवे बना रह हैं। उन्होंने कहा कि कम लागत में अच्छी सड़कें देना सदैव से हमारी प्राथमिकता है ।

4 लोग और लोग खड़े हैं की फ़ोटो हो सकती है

तकनीकी के उपयोग से निर्माण की लागत कम

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने तकनीकी के उपयोग से निर्माण की लागत कम की। सभी निर्माण कार्य समयसीमा में पूरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कम लागत में अच्छी सड़कें देना हमारी प्राथमिकता है। देश में 25 करोड़ आबादी के जीवन में परिवर्तन और आय में कई गुना वृद्धि करने के लिए हमने इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दिया और इसके लिए हमने इंटर स्टेट कनेक्टिविटी को अच्छा किया है। प्रदेश में आज 4 लेन कनेक्टिविटी है। प्रदेश में इंटरनेशनल स्तर के एक्सप्रेस-वे तथा हाईवे बने हैं। इसके निर्माण के दौरान कोरोना के दौरान भी हम रुके नहीं ।

9 लोग, लोग खड़े हैं और वह टेक्स्ट जिसमें '81 उद्घाटन सा भारतीय सड़क कांग्रेस, 81वाँ वा Incugural Sess ion of Ind ने 11 अक्तूब' लिखा है की फ़ोटो हो सकती है

प्रदेश में कनेक्टिविटी तेजी से बढ़ी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश और प्रदेश में कनेक्टिविटी तेजी से बढ़ी है। इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए इंटरस्टेट कनेक्टिविटी बेहतर की गई है। उत्तर प्रदेश देश की आबादी के लिहाज से सबसे बड़ा प्रदेश है। यहां बड़ी आबादी है क्षेत्रफल भी बड़ा है, तो चुनौती भी उसी प्रकार से हमारे सामने बड़ी है।

देश को तेजी से आगे ले जाने का काम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश को तेजी से आगे ले जाने का काम किया जा रहा है। आज यहां पर रोड कांग्रेस में टेक्निकल सेशन के साथ कार्यक्रम चल रहा है। सीएम बोले कि यूपी बड़ा है तो चुनौती भी बड़ी है। यहां पर तो पीएम मोदी के मार्गदर्शन में काम हो रहा।

उन्होंने कहा कि हमने तो प्रदेश के साथ देश में स्वर्णिम चतुर्भुज योजना को आगे बढ़ाया है। उत्तर प्रदेश सरकार के सामने भी बड़ी चुनौती है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में सभी काम हो रहा है। सड़कों का जाल तेजी से फैलाया जा रहा है। रोड इंफ्रास्ट्रक्चर पर तेजी से काम हो रहा है। हमने तो प्रदेश में औद्योगिक निवेश का वातावरण बनाया है। प्रदेश के पूर्वांचल और बुंदेलखंड को एक्सप्रेस-वे से जोड़ा है। पहले तो पूर्वांचल और बुंदेलखंड में निवेशक नहीं जाते थे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर नितिन गडकरी की काफी प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि गडकरी जी ने ही इंटरस्टेट कनेक्टिविटी बनाई है। अब देश में सभी राज्यों में आवागमन बेहद सुगम हो गया है।

लखनऊ में भारतीय रोड कांग्रेस का चार दिनी 81वें अधिवेशन में देश तथा प्रदेश की रोड कनेकिटविटी को और बेहतर तथा सुदृढ़ करने के लिए देश-विदेश के 1500 से अधिक प्रतिनिधि सड़क तथा सेतु निर्माण पर चर्चा करेंगे। उत्तर प्रदेश को अखिल भारतीय रोड कांग्रेस की मेजबानी करने का पांचवीं बार मौका मिला है। आइआरसी का अधिवेशन वर्ष 1934 में शुरू हुआ था। उप्र में आइआरसी का यह पांचवां अधिवेशन होगा। इससे पहले उत्तर प्रदेश वर्ष 1937, 1985, 1995 व 2011 में आइआरसी के अधिवेशन की मेजबानी कर चुका है।

यह भी पढ़ें : सीएम योगी आदित्यनाथ के आने से पहले फोन पर दी गई बम की सूचना, फोन ऑफ कर फरार हुआ युवक

 

 

Share this story