आगरा : लाइन हाजिर एसआई ने दिखाई दबंगई, नशे में दुकानदार को पीटा, तान दी पिस्टल

आगरा : लाइन हाजिर एसआई ने दिखाई दबंगई, नशे में दुकानदार को पीटा, तान दी पिस्टल

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

आगरा। वर्दी का नशा एक एसआई पर लाइन हाज़िर होने के बाद भी ऐसा चढ़ा कि उसने दुकानदार को न सिर्फ बुरी तरह मारापीटा बल्कि उसपर पिस्टल भी तान दी। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया और लाइन हाजिर एसआई को निलंबित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के थाना शाहगंज के खेरिया मोड़ चौकी पर तैनात दरोगा नितिन बढ़ाना को पूर्व एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने लाइन हाजिर कर दिया था।

उसके बाद से दरोगा की ड्यूटी आगरा पुलिस लाइन में चल रही थी। देर रात को दरोगा नितिन नशे की हालत में अपनी स्कॉर्पियो से खेरिया मोड़ चौराहे पर पहुंचा और बारबर की दुकान चलाने वाले दुकानदार अंकित सेन पर नशे में पिस्टल तान दी।

साथ ही दरोगा ने दुकानदार के साथ मारपीट और गाली-गलौज की और दुकान में तोड़फोड़ कर दी। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरोगा द्वारा की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पीड़ित परिवार ने एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी से लिखित में शिकायत की।

एसएसपी ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने इस पूरे वीडियो की जांच कराई और उसके बाद जांच में दरोगा नितिन बढ़ाना को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : मुरादाबाद: बोर्ड की बैठक में मिल सकती है महायोजना 2031 को मंजूरी, आपत्तियों का किया गया निराकरण

Share this story