मुरादाबाद: बोर्ड की बैठक में मिल सकती है महायोजना 2031 को मंजूरी, आपत्तियों का किया गया निराकरण

मुरादाबाद: बोर्ड की बैठक में मिल सकती है महायोजना 2031 को मंजूरी, आपत्तियों का किया गया निराकरण

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

मुरादाबाद। शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय सभागार में दिन में 11 बजे एमडीए बोर्ड की बैठक होगी। इसमें महायोजना 2031 को अनुमोदन के लिए रखा जाएगा। अनुमोदन मिलने के बाद इसे शासन को भेजा जाएगा। वहीं प्राधिकरण क्षेत्र में अन्य विकास कार्यों पर भी चर्चा होगी।

महायोजना 2031 के प्रस्तावों पर आई आपत्ति और सुझाव को जून और जुलाई में आपत्ति करने वालों को अवसर देकर प्राधिकरण के अधिकारियों ने सुनवाई कर निस्तारित किया। इसके बाद प्रस्तावों को बोर्ड बैठक में अनुमोदन के लिए रखने की तैयारी हो गई।

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि पांच अगस्त को सुबह 10:30 बजे सिटी लेवल इंफ्रास्ट्रक्चर विकास फंड समिति की बैठक होगी। इसके बाद आयुक्त सभागार में दिन में 11 बजे एमडीए बोर्ड की बैठक होगी।

Share this story