आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर कुरसंडा मोड़ के निकट अचानक चलती एम्बुलेंस में आग लगी 
 

A sudden fire broke out in a moving ambulance near Kursanda Mor on Agra-Aligarh National Highway.

Newspoint24/ newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
 
हाथरस । सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर चलती एक प्राइवेट एंबुलेंस में शुक्रवार की देर रात भीषण आग लग गई। देखते ही देखते एंबुलेंस आग का गोला बन गई। आग देख चालक ने एंबुलेंस से कूद कर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दमकल कर्मियों ने करीब आधा घंटे की मशक्कत कर एबुलेंस में लगी आग पर काबू पाया

आगरा जिले के एत्मादपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार प्राइवेट एंबुलेंस चलाता है। बीती देर रात वह अपनी एंबुलेंस से सादाबाद से आगरा लौट रहा था। आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर कुरसंडा मोड़ के निकट अचानक चलती एम्बुलेंस में आग लग गई। एंबुलेंस से आग की लपटें उठती देख हाइवे पर चल रहे अन्य वाहनों के चालकों में हड़कंप मच गया। इस बीच आग बढ़ती देख चालक धर्मेंद्र चलती एबुलेंस से बाहर कूद गया और अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर दमकल पहुंची। दमकल कर्मियों ने करीब आधा घंटे की मशक्कत कर एबुलेंस में लगी आग पर काबू पाया। इधर, आग की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी पहुंच गई। गनीमत रही कि एबुलेंस में चालक के अलावा कोई और नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें :प्रसव के बाद महिला की मौत, ससुराल और मायके पक्ष की छीनाझपटी में नवजात ने भी तोड़ा दम 

Share this story