काजल अग्रवाल ने कलारीपयट्टू पर हाथ आजमाते हुए एक वीडियो शेयर किया 

Kajal Aggarwal has shared a video in which she can be seen trying her hand at Kalaripayattu.

Newspoint24/newsdesk 


काजल अग्रवाल ने एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्हें कलारीपयट्टू पर हाथ आजमाते हुए देखा जा सकता है l

Kajal Aggarwal

 वीडियो में उन्हें जिम में ट्रेनर के साथ कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट से जुड़ी तकनीक सीखते हुए देखा जा सकता है l 

पहले वह जिम में अपने बॉडी स्ट्रेच करती हैl इसके बाद वह दंड प्रहार का अभ्यास करती हैं फिर वह तलवार और ढाल से लड़ाई करती नजर आ रही है l

काजल अग्रवाल ने लिखा है, 'कलारीपयट्टू गोरिल्ला वॉरफेयर में उपयोग किया जाता है'  l

Kajal Aggarwal

काजल अग्रवाल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'कलारीपयट्टू भारतीय मार्शल आर्ट का एक बहुत पुराना फॉर्म है l यह युद्ध के लिए किया जाने वाला अभ्यास हैl इस फॉर्म के कारण शाओलिन, कुंग फू, कराटे, ताइक्वांडो जैसे फॉर्म बने हैं l 

कलारीपयट्टू गोरिल्ला वॉरफेयर में उपयोग किया जाता हैl यह एक खूबसूरत अभ्यास है, जिसके चलते लोगों को शारीरिक और मानसिक तौर पर शक्ति मिलती है l मैं इसे पिछले 3 वर्षों से सीख रही हूंl इसे सीखने के लिए मुझे धैर्य रखना पड़ाl इसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करती हूंl' उन्होंने इसे कई लोगों को टैग भी किया हैl

Kajal Aggarwal
काजल अग्रवाल की वीडियो पर फैंस ने काजल ऑन फायर जैसे कमेंट किए हैं
काजल अग्रवाल ने वीडियो 17 मिनट पहले शेयर किया है, जिसे 12000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैंl वहीं इस पर 173 कमेंट किए गए हैंl कई लोगों ने वीडियो पर है काजू ऑन फायर, बेबी, काजल ऑन फायर जैसे कमेंट किए हैंl

यह भी पढ़ें : न्यूयॉर्क में प्रियंका चोपड़ा का देसी अंदाज : मलाला यूसुफजई संग खाए गोलगप्पे

Share this story