इत्र कारोबारी पीयूष जैन के दोनों घरों से अबतक करीब 235 करोड़ रुपये मिल चुके, कन्नौज के पैतृक आवास व कारखाने पर छापा अभी जारी है

So far, about Rs 235 crore has been received from both the houses of perfume trader Piyush Jain, the raid on Kannauj's ancestral house and factory is still going on

Newspoint24/संवाददाता  
 
 कानपुर। यूपी के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर स्थित घर पर फिलहाल सीबीआइसी का छापा बंद है, जबकि अब कन्नौज के पैतृक आवास व कारखाने पर छापा अभी जारी है। दोनों घरों से अबतक करीब 235 करोड़ रुपये मिल चुके हैं, इसमें कानपुर से राशि 150 करोड़ रुपये से बढ़कर 177 करोड़ रुपये हो गई है, वहीं कन्नौज से 58 करोड़ रुपये बरामद किए जा चुके हैं।

इसके अलावा काफी मात्रा में जेवरात भी बरामद किए गए हैं। वहीं दूसरे इत्र कारोबारी संदीप मिश्रा उर्फ रानू के घर व कारखाने पर पर 19 घंटे बाद छापा खत्म हो चुका है, यहां से टीम ने कागजात कब्जे में लिये हैं। जीएसटी इटेलिंजेंस के अधिकारी पीयूष जैन को सर्वोदय नगर के ऑफिस में लेकर पहुंचे थे और यहां से फिर उन्हें कहीं पर गोपनीय ढंग से ले गए हैं।

गुजरात में पान मसाला लदे चार ट्रक पकड़े जाने के बाद सुराग लगने पर महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआइ) की टीम को कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआइसी) की टीम ने बुधवार की शाम इत्र कारोबारी के कानपुर स्थित आनंदपुरी आवास में छापा मारा था। यहां टीम को जांच में बड़ी मात्रा में पांच सौ के नोटों की गड्डियां बरामद हुईं, जिनकी गिनती के लिए बैंक से पांच मशीनें मंगाई गईं। शुक्रवार रात तक चली नोटों की गिनती में 177 करोड़ रुपये मिलने की बात कही जा रही है।

रकम 47 बक्सों में रखवाकर सील करने के बाद रिजर्व बैंक में सुरक्षित रखवाई गई 

 यह सारी रकम 47 बक्सों में रखवाकर सील करने के बाद रात ग्यारह बजे रिजर्व बैंक में सुरक्षित रखवाई गई है। वहीं टीम ने शुक्रवार को पीयूष जैन के कन्नौज स्थित पैतृक आवास और कारखाने में भी छापे मारी शुरू की थी, जो दूसरे दिन शनिवार दोपहर तक जारी है। वहीं कन्नौज के दूसरे इत्र कारोबारी संदीप मिश्रा उर्फ रानू के घर और प्रतिष्ठान पर भी छापा मारा गया। यहां पर 19 घंटे तक छापेमारी की कार्रवाई के बाद टीम बड़ी मात्रा में कागजात जब्त करके ले गई है।

यह भी पढ़ें : 

गाजियाबाद : सीएम योगी के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब बोले योगी जहां ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं, वहीं गुंडों, माफियाओं के पर डंडा चलाया गया
 

Share this story