ट्रंप का ट्विटर अकाउंट 12 घंटों के लिए लॉक, फेसबुक ने उनकी स्पीच हटाई
Thu, 7 Jan 2021

Newspoint24.com/newsdesk/
वाशिंगटन । सोशल साइट ट्विटर ने 12 घंटों के लिए अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया है। इतना ही नहीं कंपनी ने उनके तीन ट्वीट को भी साइट से हटा दिया है।
वहीं फेसबुक ने भी भारतीय समय अनुसार बुधवार रात कैपिटोल परिसर से दिए गए उनके भाषण को भी डिलीट कर दिया है।
कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि हम इस वीडियो को इस लिए हटा रहे हैं क्योंकि इस से जारी हिंसा के बढ़ने का अनुमान है दरअसल बुधवार रात ट्रंप ने कैपिटोल परिसर से अपने समर्थकों को संबोधित किया था जिसके बाद वहां हिंसा भड़क उठी थी।