आगामी सप्ताहों में जर्मनी में लग सकते है ‘गंभीर प्रतिबंध’ -स्टीनमेयर
Sat, 3 Apr 2021

Newspoint24.com/newsdesk
बर्लिन । जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टीनमेयर ने कहा कि देश में आगामी सप्ताहों में कोरोना वायरस से संबंधित गंभीर प्रतिबंध लगाये जा सकते है।
शुक्रवार को देशवासियों एक टेलीविजन सम्बोधन में श्री स्टीनमेयर ने कहा, “अगले कई हफ्तों में फिर से गंभीर प्रतिबंधों की आवश्यकता होगी जैसा कि आप मुझे जानते हैं।”
उन्होंने कहा कि जर्मन समाज में सार्वजनिक विश्वास संकट के साथ शक्तिहीनता और निराशा की भावना फैल रही है।
राष्ट्रपति ने टीकाकरण के महत्व का भी उल्लेख किया, दो दिन पहले उन्होंने ने भी एक टीके की पहली खुराक ली है।