ब्लिंकन और योशीमासा ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण को लेकर चर्चा की

Blinken and Yoshimasa discuss North Korea's missile test

Newspoint24/संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ


वाशिंगटन । अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने जापान के विदेश मंत्री हयाशी योशिमासा के साथ टेलीफोन पर उत्तर कोरिया के हाल ही मे किए गए बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण को लेकर चर्चा की।
 ब्लिंकन ने चर्चा के दौरान कहा कि अमेरिका जापान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।


विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड कीमत ने बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “विदेश एंटनी जे. ब्लिंकन ने आज जापान के विदेश मंत्री हयाशी योशिमासा के साथ चर्चा की।”
 ब्लिंकन ने उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण की निंदा की और कहा कि अमेरक जापान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।”

यह भी पढ़ें : 

दक्षिणी फ्रांस में कोविड-19 के नये स्वरूप की पहचान हुई नाम है आईएचयू

Share this story