80 बनाम 20 फीसदी की बात करना युवाओं के मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास : प्रियंका गांधी 

Talking about 80 vs 20 per cent is an attempt to divert attention from the issues of youth: Priyanka Gandhi

Newspoint24/संवाददाता  

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस विधानसभा चुनाव में ‘80 बनाम 20 फीसदी’ की बात करना युवाओं के मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास है।

उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘यूपी के चुनावों में '80-20' जैसी बातें करना चार सौ बीसी कर युवाओं के मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास है। असलियत यह है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यकाल में प्रति 100 लोगों में से 68 के पास काम नहीं है।’’
प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘मेरे युवा दोस्तों, अपनी शक्ति से यूपी के चुनावों को रोजगार, शिक्षा जैसे मुद्दों का चुनाव बनाएं।’


गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि आगामी चुनाव 80 बनाम 20 फीसदी के बीच होगा और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राष्ट्रवाद, सुशासन और विकास के मुद्दे पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी।


उन्होंने कहा था, ‘‘ 80 फीसदी समर्थक एकतरफ होंगे, जबकि 20 फीसदी दूसरी तरफ। मुझे लगता है कि 80 फीसदी लोग सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे, जबकि 20 फीसदी ने हमेशा विरोध किया है, आगे भी विरोध करेंगे लेकिन सरकार बीजेपी की आएगी। बीजेपी फिर ‘सबका साथ सबका विकास’ के अभियान को आगे बढ़ाने का काम करेगी।’’

यह भी पढ़ें : 

स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से भाजपा में हलचल तेज ,अखिलेश ने कहा ‘मेला होबे’

Share this story