ललितपुर में अखिलेश यादव की स्वीकृति पर समाजवादी पार्टी ने कैलाश यादव को जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया

On the approval of Akhilesh Yadav in Lalitpur, Samajwadi Party nominated Kailash Yadav as District President, more than 20 cases against him in serious sections including Gangster and Goon Act, attempt to murder

Newspoint24/संवाददाता  


 
ललितपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने ढाई महीने से खाली चल रहे जिलाध्यक्ष पद पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख कैलाश यादव को मनोनीत किया गया है। कैलाश यादव के जिलाध्यक्ष बनने पर सपाइयों ने मालार्पण कर उनका स्वागत किया।

गौरतलब है कि , कैलाश यादव पर गैंगस्टर व गुण्डा एक्ट, हत्या के प्रयास सहित गम्भीर धाराओं में 20 से ज्यादा मामले कोतवाली सदर में दर्ज हैं।

25 अक्टूबर को खाली हुआ था पद

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति पर 25 अक्टूबर से रिक्त चल रहे ललितपुर जिलाध्यक्ष पद पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख जखौरा कैलाश यादव को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। इसके पूर्व कैलाश यादव 2007 में व 2009 में जिलाध्यक्ष बनाये गये थे। उन्हें तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनाया गया है। 2018 में गैंगस्टर की पुलिस द्वारा की कार्रवाई की गई थी। वहीं, हाल ही में एक महीने पूर्व गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है।

ललितपुर में विधान सभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। ललितपुर जिले में मतदान तीसरे चरण में 20 फरवरी को होगा। ललितपुर जिले में विधनसभा की दो सीटे हैं, एक विधानसभा 226 ललितपुर सदर और दूसरी 227 विधानसभा महरौनी है। महरौनी विधानसभा आरक्षित है । इस बार ललितपुर विधान सभा में 34326 मतदाता बढ़ गए हैं।

ललितपुर विधानसभा में बने 374 केंद्र

ललितपुर जिले की 226 विधान सभा में वर्ष 2017 में मतदाताओं की संख्या 4 लाख 53 हजार 315 थी । अब 2022 में मतदाता संख्या बढ़ कर 4 लाख 87 हजार 641 हो गई है। ललितपुर विधान सभा में पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 लाख 55 हजार 329 है। जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2 लाख 32 हजार 312 है ।

ललितपुर विधानसभा में कुल 588 बूथ

ललितपुर विधानसभा में कुल 374 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें 588 मतदान स्थल हैं, जिसमें 224 मतदान केन्द्रों पर एक बूथ, 102 मतदान केन्द्रों पर 2-2 बूथ, 36 मतदान केन्द्रों पर 3-3 बूथ, 9 मतदान केन्द्रों पर 4-4 बूथ, 2 मतदान केंद्रों पर 5-5 बूथ एवं एक मतदान केन्द्र पर 6 बूथ बनाये गये है।

यह भी पढ़ें : 

यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों के लिये 14 जनवरी को अधिसूचना के साथ नामांकन पत्रों का दाखिला शुरू हो जायेगा

Share this story