वाराणसी में कोविड-19 अब दोगुनी रफ्तार से फैल रहा मंगलवार को 45 नए मामले,अब कुल 130 एक्टिव मामले

covid19 varanasi

Newspoint24/संवाददाता  

वाराणसी। अब कोविड-19 अब दोगुनी रफ्तार से फैल रहा है। आज शहर में 45 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर अब कुल 130 एक्टिव मामले हो चुके हैं। आज 57 साल का जर्मन व्यक्ति भी कोविड पीड़ित मिला है। पासपोर्ट से व्यक्ति की पहचान हुई है। वह अल जाफरान से है। वहीं, वाराणसी के हाथी बाजार में रह रहा था।

वाराणसी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना को देखकर लग रहा है कि यह कम्युनिटी लेवल पर फैल रहा है। आज एक मरीज कोरोना से रिकवर भी हुआ है। कोरोना का प्रकोप अब अस्पतालाें और डॉक्टर्स के हॉस्टल तक भी पहुंच गया है। वहीं, अपार्टमेंट और सोसायटी के लोगों में यह तेजी प्रसारित हो रहा है।

आज वाराणसी में कुल 5,380 लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट आई, जिसमें इतने लोग पॉजिटिव आए हैं। वहीं, अभी 3,095 रिजल्ट्स वेटिंग में है। कांटैक्ट ट्रेसिंग और सामान्य तौर पर आज 5,335 लोगों ने कोविड का टेस्ट कराया, जिनकी रिपोर्ट कल तक आएगी।

इन जगहों पर पॉजिटिव आए लोग

पॉजिटिव मिले लोगों में से BHU के सुश्रुत हॉस्टल, BLW, रविंद्रपुरी, लंका अपार्टमेंट, LBS हॉस्पिटल रामनगर, महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर हॉस्पिटल, होमी भाभा कैंसर अस्पताल, लहरतारा, सुंदरपुर, सारनाथ, सिगरा, जवाहर नगर, गोविंदपुर, शिवपुर, पहड़िया, जियापुर, महमूरगंज, पांडेयपुर आदि जगहों से लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

इन लोगों की कांटैक्ट ट्रैसिंग की जा रही है। वहीं इनके आसपास संपर्क में आए लोगों का कोरोना टेस्ट भी कराया जा रहा है। पॉजिटिव आने पर आइसोलेट करवा कर दवा चला दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : 

सूर्य नमस्कार को लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का रुख राजनीति से प्रेरित : स्‍वतंत्र देव सिंह

Share this story