कानपुर : पानी के टैंकर में लगी अचानक आग, जीटी रोड पर लगा जाम

कानपुर : पानी के टैंकर में लगी अचानक आग, जीटी रोड पर लगा जाम

Newspoint24/ संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ 

कानपुर। जीटी रोड पर रविवार को उस वक्त हड़कम्प मच गया जब निर्माणधीन सड़क निर्माण में लगे पानी के टैंकर में चलते हुए आग लग गई। आग देख चालक चलते वाहन से कूद गया। आग देख जीटी रोड पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई, जिससे जाम लग गया। सूचना पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी व फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने मशक्कत करते हुए यातायात बहाल कराया।

इन दिनों जीटी रोड पर राष्ट्रीय राजमार्ग 91 पर सड़क चौड़ीकरण का काम कार्यदायी संस्था पीएनसी द्वारा कराया जा रहा है। कार्य प्रगति में पानी सप्लाई के लिए पीएनसी द्वारा टैंकर लगा है। आज जीटी रोड पर कैंटर पानी के लेकर जा रहा था तभी पूरा रेलवे क्रॉसिंग व ऊधौ नेवादा क्रॉसिंग के बीच अचानक उसमें आग लग गई।

आग देखते ही चालक चलते टैंकर से कूद गया और पुलिस व दमकल को सूचना दी। टैंकर में भयंकर आग के चलते जीटी रोड पर वाहनों का यातायात रोक दिया गया। जिससे जाम लग गया। आग को बुझाने के लिए अग्निशमन की गाड़ी पहुंची और फायर कर्मियों ने पानी की बौछार करते हुए आग पर काबू पाया। इस बीच मौके पर पहुंची शिवराजपुर थाना पुलिस ने जीटी रोड पर जाम खुलवाया और यातायात सामान्य कराया।

अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि टैंकर में आग लगी थी, जिसे बुझा लिया गया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। 

Share this story