यूपी में भी कोरोना वायरस के संक्रमण ने गति पकड़ी ,बीते 24 घंटे की रिपोर्ट आने के बाद 572 नए संक्रमित 

In UP too, corona virus infection gained momentum, after the report of the last 24 hours, 572 new infected

प्रदेश में बीते 24 घंटे की रिपोर्ट आने के बाद 572 नए संक्रमित सामने आए हैं। अब एक्टिव केस बढ़कर 2261 हो गए हैं।

प्रदेश में अब तक 1,54,940 किशोरों ने कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाया है। ओमिक्रोन के आठ केस मिले हैं,

जिनमें से अमेठी में दो एक्टिव हैं। अनय छह की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।

Newspoint24/संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी गति पकड़ रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटे की रिपोर्ट आने के बाद 572 नए संक्रमित सामने आए हैं। अब एक्टिव केस बढ़कर 2261 हो गए हैं। प्रदेश में अब तक 1,54,940 किशोरों ने कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाया है। ओमिक्रोन के आठ केस मिले हैं, जिनमें से अमेठी में दो एक्टिव हैं। अनय छह की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।

रविवार को कुल एक लाख 47851 सैंपल की टेस्टिंग
उत्तर प्रदेश में रविवार को कुल एक लाख 47851 सैंपल की टेस्टिंग की गई। जिसमें 572 नए संक्रमित सामने आए हैं। इसी दौरान 34 लोग इसके संक्रमण से मुक्त भी हो गए हैं। प्रदेश में अब कोरोना का पाजिटिविटी रेट 1.83 प्रतिशत है। कुल रिकवरी रेट 98.50 प्रतिशत है। उत्तर प्रदेश में रविवार को 552 और शनिवार को 383 नए संक्रमित मिले थे।

सोमवार को तीन लाख 19,098 लोगों का कोरोना टीकाकरण
सोमवार को तीन लाख 19,098 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया है। प्रदेश में अब तक 20 करोड़ 25, 88,335 लोगों को खुराक दी गई है। 87.16 प्रतिशत लोग पहली खुराक ले चुके हैं जबकि 50.26 प्रतिशत लोग दूसरी खुराक प्राप्त कर चुके हैं। इसके साथ ही नौ करोड़ 34,34,911 लोगों का सैंपल लिया गया है।

प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 16,87,930 रिकवरी हुई है। वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है और आज से 15-18 साल के बच्चों का भी वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। 

यह भी पढ़ें :

भाजपा के राज्यसभा सदस्य हरनाथ सिंह के सपने के बाद भगवान श्रीकृष्ण ने अखिलेश को दिया स्वप्न दर्शन कहा तुम्हारी सरकार बनने वाली है

Share this story