गैंगस्टर की 65 लाख की सम्पत्ति कुर्क

Newspoint24/संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ
कानपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में काकादेव पुलिस ने गैंगस्टर राजकुमार शर्मा उर्फ बउवा लिंडा की करीब 65 लाख की सम्पत्ति ढोल बजाकर कुर्क कर ली।
काकादेव थाना में शास्त्री नगर निवासी राजकुमार शर्मा उर्फ बउवा लिंडा गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध है। गैंगस्टर के अंतर्गत धारा 14(1) के अंतर्गत लगभग 65 लाख की सम्पत्ति जो अपराधी गतिविधियों एवं विधि विरुद्ध साधनों के जरिए अर्जित की गई थी, के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही एसीपी स्वरूपनगर बृजनारायन सिंह, एसएचओ काकादेव, एसएचओ नवाबगंज की उपस्थिति में की गई।
राजकुमार के ऊपर दर्जन भर से ज्यादा अभियोग कानपुर के विभिन्न थानों में पंजीकृत है। जिनमें से अधिकतर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमें हैं। अभियुक्त नशीले पदार्थों का अवैध व्यापार करता है। कानपुर नगर में नशीले पदार्थों पर रोकथाम के क्रम में यह कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।