लालजी टंडन की पौत्रवधू दिशा टंडन ने पीएम मोदी-सीएम योगी को चिट्‌ठी लिखकर न्याय की गुहार लगाई आरोप लगाया दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा

Disha Tandon, granddaughter of Lalji Tandon, wrote a letter to PM Modi-CM Yogi, pleading for justice, alleging that she was being tortured for dowry.

दिशा का दावा है कि उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। पुलिस उनकी एफआईआर तक दर्ज नहीं कर रही है,

क्योंकि आशुतोष टंडन के राजनीतिक रसूख के आगे दिशा की बिसात ही क्या है? दिशा ने शनिवार की देर शाम सोशल मीडिया

पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वे मंत्री के परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगा रही हैं।

Newspoint24/संवाददाता  


 लखनऊ। यूपी की राजनीति में लंबे समय तक सांसद रहे और मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे लालजी टंडन की पौत्र वधू दिशा टंडन ने पीएम मोदी-सीएम योगी को चिट्‌ठी लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। दिशा योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन के भाई की पुत्र वधू हैं।

दिशा का दावा है कि उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। पुलिस उनकी एफआईआर तक दर्ज नहीं कर रही है, क्योंकि आशुतोष टंडन के राजनीतिक रसूख के आगे दिशा की बिसात ही क्या है? दिशा ने शनिवार की देर शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वे मंत्री के परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगा रही हैं।

साथ ही उन्होंने पीएमओ इंडिया, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और लखनऊ पुलिस को टैग करते हुए अपनी पीड़ा बयां की है। दिशा की शादी 11 दिसंबर 2019 को अमित टंडन के बेटे आयुष टंडन के साथ हुई थी। अमित टंडन, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन के भाई हैं।

बता दें कि बीते साल महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में आए। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के मुताबिक, देशभर से लगभग 31 हजार शिकायतें मिलीं। इसमें 15 हजार से ज्यादा सिर्फ यूपी की हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराध में भी यूपी नंबर-वन:राष्ट्रीय महिला आयोग के आंकड़े; 2020 के मुकाबले 30% बढ़ीं शिकायतें, इसमें से आधी यूपी की


दिशा का आरोप- मेरी सुनवाई नहीं हो रही

दिशा ने कहा, 'मैं दिशा टंडन पौत्र वधू लालजी टंडन हूं। मुझको आशुतोष टंडन के परिवार द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। इसकी शिकायत मैंने कई जगहों पर कराने की कोशिश की लेकिन उनके पद पर रहते हुए मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। मैं मोदी जी और योगी जी से विनम्र निवेदन करती हूं कि मुझे न्याय मिले और इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।'

दिशा टंडन ने चिट्‌ठी लिखी 

दिशा टंडन ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री और राष्ट्रीय महिला आयोग और डीजीपी  को चिट्‌ठी भेजी है।

दिशा टंडन ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री और राष्ट्रीय महिला आयोग और DGP को भेजी है।

यह भी पढ़ें : 

औरैया में भाजपा ब्लॉक प्रमुख ने राजस्व टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Share this story