चुनावी माहौल बनते ही अधिकारियों के तबादलों का दौर शुरू अब वाराणसी रेंज के आईजी एसके भगत चित्रकूट रेंज के आईजी , सत्यनारायण वाराणसी रेंज के आईजी नियुक्त 

ch

चित्रकूट रेंज के आईजी सत्यनारायण को उनके स्थान पर वाराणसी रेंज का आईजी बनाया गया है।

ऐसे ही पिछले दिनों ही हरदोई के एसपी अजय कुमार को हटाकर वाराणसी का एसएसपी और पुलिस

अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ को हरदोई का एसपी बनाया गया था। जल्द ही और

जिलों में भी आईपीएस अधिकारियों की एक बड़ी तबादला लिस्ट आ सकती है।

Newspoint24/संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ


लखनऊ।  यूपी में चुनावी माहौल बनते ही अधिकारियों के तबादलों का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में बुधवार देर रात सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इसमें वाराणसी रेंज के आईजी एसके भगत चित्रकूट रेंज के आईजी बनाया गया है। वहीं, चित्रकूट रेंज के आईजी सत्यनारायण को उनके स्थान पर वाराणसी रेंज का आईजी बनाया गया है। ऐसे ही पिछले दिनों ही हरदोई के एसपी अजय कुमार को हटाकर वाराणसी का एसएसपी और पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ को हरदोई का एसपी बनाया गया था। जल्द ही और जिलों में भी आईपीएस अधिकारियों की एक बड़ी तबादला लिस्ट आ सकती है।

कानपुर देहात के एसपी केशव चौधरी बने बहराइच के कप्तान

 
आईपीएस की मंगलवार देर रात जारी तबादला लिस्ट में सात आईपीएस को इधर से उधर किया गया है। इसमें कानपुर देहात के एसपी केशव चौधरी को बहराइच का कप्तान बनाया गया है। वहीं उनके स्थान पर एसपी ईओलब्ल्यू (SP EOW) स्वप्निल ममगाई को को कानपुर देहात की कमान सौंपी गई है। इसी तरह 1090 में तैनात DIG रविशंकर छवि को DIG जेल हेडक्वार्टर बनाया गया। वहीं बहराइच की एसपी सुजाता सिंह को एसपी 1090 बनाया गया है। जबकि कानपुर में तैनात डीसीपी सोमेंद्र मीणा को एसपी पूर्वी आगरा बना कर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें : 

वाराणसी : संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 39वां दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा संस्कृत के पास 102 अरब 78 करोड़ 56 लाख शब्द हैं,मालिनी अवस्थी को विद्या वाचस्पति की उपाधि दी

Share this story