विधानसभा चुनाव को लेकर एडीजी प्रशांत कुमार थोड़ी देर में करेंगे प्रेसवार्ता
Sun, 9 Jan 2022

Newspoint24/संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ
लखनऊ। विधानसभा चुनाव-2022 के संबंध आज अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार थोड़ी देर में एक प्रेसवार्ता करने जा रहे हैं। विधानसभा को इस कोरोना काल में शांतिपूर्ण तरीके से कैसे निपटायेंगे इसको लेकर और अन्य कई बिन्दुओं पर पुलिस विभाग की ओर से अपनी बात रखेंगे।
शनिवार को विधानसभा के चुनाव का ऐलान हो गया है। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस मुख्यालय में चुनाव सेल भी बनाया गया है। चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने और पुलिस की इस चुनाव में होने वाली भूमिका को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक एक घंटे के बाद पत्रकारों को सम्बोधित करने वाले है।