वाराणसी में शुक्रवार को मिले 210 कोरोना पॉजिटिव केस, 1 मरीज हुआ स्वस्थ, एक्टिव केस 630

210 corona positive cases found in Varanasi on Friday, 1 patient became healthy, 630 active cases

 Newspoint24/संवाददाता  

वाराणसी। जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले में एक दिन में 210 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके बाद वाराणसी में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 630 पहुंच गई है। संक्रमित सभी मरीज होम आईसोलेशन में हैं और उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।


शुक्रवार को बीएचयू जांच लैब से मिली 6323 जांच रिपोर्ट में 210 मरीज़ों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें 73 साल के बुजुर्ग समेत 2 साल की बच्ची भी शामिल है। आज मिले सभी मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है और सभी के कांटेक्ट में आये लोगों की जांच की जा रही है। वहीं रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को होम आइसोलेशन से एक मरीज़ स्वस्थ हुआ है।


वाराणसी में अब तक इस बिमारी से 81642 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इनमे होमाइसोलेशन से 75339 और विभिन्न अस्पतालों से 6303 मरीज़ स्वस्थ हुए हैं। वहीं पिछले दो वर्षों में जिले में इस बीमारी से 773 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें : 

लखनऊ : भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में कोरोना 12 लोग पॉजिटिव : पूरे राज्य में शुक्रवार को कोविड के 4,228 नए मामले

Share this story