कोरोना के भ्रामक आंकड़े और सामाजिक वैमनस्य फैलाने की साजिश रच रही योगी सरकार – पीएल पुनिया

कोरोना के भ्रामक आंकड़े और सामाजिक वैमनस्य फैलाने की साजिश रच रही योगी सरकार – पीएल पुनिया

Newspoint24 .com / newsdesk /हि.स. /


लखनऊ । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर कोरोना संक्रमित लोगों के भ्रामक आंकड़े और सामाजिक वैमनस्य फैलाने का आरोप लगाया है।

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ हो रहा है अन्याय

पार्टी के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने मंगलवार को प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गरीब श्रमिकों की सेवा करने की सजा मिल रही है। उनसे किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है। योगी सरकार हमारे नेता के साथ अन्याय कर रहीं यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पिछले दिन मुख्यमंत्री योगी ने कोरोना की गंभीर महामारी से संक्रमित लोगों के विषय में भ्रामक और सामाजिक वैमनस्यता फैलाने जैसा बयान दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र, दिल्ली से आने वाले कामगार कोरोना से ज्यादातर संक्रमित हैं।

दलितों-पिछड़ों के खिलाफ माहौल बना रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

पुनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस बयान से सामाजिक वैमनस्यता फैलेगी क्योंकि जो लोग बाहर से आये हैं। जो मजदूर और प्रवासी लोग हैं उनमें से ज्यादा लोग दलित और पिछड़े समाज से आते हैं। मुख्यमंत्री के इस बयान से लोगों के बीच यह संदेश गया है कि जो लोग बाहर से आये हैं वही बीमारी लेकर आएं हैं। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार दलितों-पिछड़ों के खिलाफ साजिश रच रही है।

मुख्यमंत्री के बयान से भ्रम की स्थिति, सरकार स्पष्ट करे अपना पक्ष-आराधना मिश्रा

प्रेस कान्फ्रेंस में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के इस बयान से भ्रम की स्थिति बन गयी है। उत्तर प्रदेश सरकार के आंकड़ों के अनुसार लगभग 25 लाख लोग यूपी वापस आ चुके हैं।

मुख्यमंत्री के बयान के आधार पर इनमें से महाराष्ट्र से लौटे हुए 75 प्रतिशत दिल्ली से लौटे हुए 50 प्रतिशत और अन्य प्रदेशों से लौटे 25 प्रतिशत लोग कोरोना से संक्रमित हैं यानि कि सूबे में 10 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं? मगर उनकी सरकार के आंकड़े तो संक्रमण की संख्या 6228 बता रहे हैं। मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि उनके द्वारा बताये गए आंकड़े का आधार क्या है?

सरकार बताए क्या है कोरोना से बचने की तैयारी

Share this story