उत्तराखंडः राज्यपाल ने जस्टिस आरएस चौहान को दिलाई हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ
Thu, 7 Jan 2021

Newspoint24.com/newsdesk/
देहरादून। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आज यहां राजभवन में उत्तराखंड हाईकोर्ट के नव नियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आरएस चौहान को पद (ऑफिस) की शपथ दिलायी।
मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने देश के राष्ट्रपति द्वारा जारी मुख्य न्यायाधिपति जस्टिस चौहान के स्थानांतरण की अधिसूचना पढ़ी। कार्यक्रम लगभग 5 मिनट चला।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मंत्री मदन कौशिक, अरविन्द पाण्डेय, सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक हरवंश कपूर, मुख्य सचिव ओम प्रकाश, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार सहित की अन्य गण्यमान्य अतिथिगण और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।