यूपी: विद्यालय में अवैध कब्जा करने वाले प्रधानाध्यापक निलंबित
Tue, 5 Jan 2021

Newspoint24.com/newsdesk
कानपुर। विद्यालय में कब्जा करने के मामले में दोषी पाये जाने पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित प्रधानाध्यापक तीन साल से विद्यालय के चार कमरों पर कब्जा कर रखा था। जानकारी के मुताबिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय लोधवाखेड़ा गंगा कटरी में मो. आफताब आलम खां प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे। इन पर आरोप है कि विद्यालय के चार कमरों पर कब्जा कर रखा है और जबरन विद्यालय की बाउंड्री को तोड़ दिया गया था। इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पवन कुमार तिवारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी जगदीश चन्द्र श्रीवास्तव से जांच करवायी। जांच में दोषी पाये जाने पर बीएसए ने मंगलवार को प्रधानाध्यापक मो. आफताब आलम खां को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है।