यूपी: उत्तर प्रदेश में एक फरवरी से मंडी परिषद में ऑफलाइन वसूली बंद

Newspoint24.com/newsdesk
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में समस्त मंडी परिषद में एक फरवरी से ऑफलाइन वसूली बंद होने जा रही है। मंडी परिषद में किसानों, व्यापारियों को जनवरी के बाद ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा। उप्र मंडी परिषद के निदेशक जे.पी. सिंह ने कहा कि मंडी परिषद में ऑनलाइन शुल्क वसूली से पारदर्शिता रहेगी। मूल्य आधारित व्यवस्था बनेगी और शुल्क का कुल योग करने में भी आसानी रहेगी। ऑनलाइन व्यवस्था को ई-मंडी परियोजना का नाम दिया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी मंडियों में टैक्स ऑनलाइन जमा होगा तो उससे समुचित व्यवस्था को निदेशालय से जांचा जा सकेगा। किसी तरह की होने वाली गड़बड़ी की जांच की जा सकेगी। व्यवस्थित कार्यक्रम से रोजाना की शुल्क जमा की जानकारी लेनी भी आसान होगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मंडी परिषद में अभी तक लगने वाले दो प्रतिशत शुल्क को आधा करते हुए एक प्रतिशत कर दिया था।