यूपी: घूस लेते पकड़े गए अल्पसंख्यक अधिकारी
Wed, 6 Jan 2021
Newspoint24.com/newsdesk
कुशीनगर । जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेन्द्र राम को बुधवार दोपहर रंगे हाथों रिश्वत लेते विजिलेंस की टीम ने हिरासत में लिया। उन्हें विकास भवन स्थित कार्यालय से टीम हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंची। सूचना पर जिलाधिकारी एस राजलिंगम भी कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली में विजिलेंस टीम रपट दर्ज करने की कार्रवाई में लगी है। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के गिरफ्तार होने की खबर पर कोतवाली में भीड़ लग गई। अभी प्रशासन आधिकारिक रूप से कोई जानकारी देने से बच रहा है। किंतु पुलिस द्वारा अधिकारी को लॉकअप किए जाने व विकास भवन में हुई विजिलेंस कार्रवाई गिरफ्तारी की पुष्टि हुई।