यूपी: साइबर अपराध की रोकथान के लिए किया जागरूक

Newspoint24.com/newsdesk
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में चलाये जा रहे साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम में बुधवार को लोगों को साईबर अपराध से जुड़ी जानकारी दी गई। साइबर अपराध के प्रकार बताते हुये उससे बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की गई। आज साइबर क्राइम सेल टीम द्वारा बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज कुंवरपुर रोड बिन्दकी, माँ शारदा स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिन्दकी तथा भारतीय स्टेट बैंक शाखा बिन्दकी फतेहपुर व शाखा के बाहर लगे एटीएम का भ्रमण किया गया।
इस दौरान इन जगहों पर उपस्थित लगभग 800 छात्र–छात्राओं व विद्यालय स्टॉफ तथा बैंक खाता धारकों व अन्य उपस्थित आमजन को साइबर अपराधों के प्रकार बताते हुये उससे बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की गई। साइबर क्राइम सेल की टीम द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि इन दिनों साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढते जा रहे हैं।
जिसमें बचाव के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया गया कि ऑनलाइन खरीददारी करते समय ऑनलाइन पेमेन्ट बेहद सावधानी से करें तथा अपने एटीएम, बैंक खाते, पैनकार्ड, आधार कार्ड आदि के साथ अन्य दस्तावेजों की जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति को फोन, मैसेज, ईमेल या अन्य किसी लिंक पर साझा न करें इससे आपके खाते से अवैध रूप से धन की निकासी की जा सकती है।
इसके अलावा अन्य बैकिंग अपराध व सोशल मीडिया के दुरूपयोग से बचाव हेतु जानकारी प्रदान की गई। आसपास मौजूद लोगों को पम्पलेट वितरित कर एटीएम के सुरक्षित इस्तेमाल व एटीएम मशीन के प्रयोग करने के दौरान विशेष सावधानियां बरतने के लिए जागरूक किया गया।