यूपी: कलेक्ट्रेट की सभागार में लगी आग, लाखों का सामान जला

Newspoint24.com/newsdesk
मऊ। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार दोपहर 12 बजे के आसपास अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। हालांकि उस समय मीटिंग हॉल में कोई बैठक नहीं चल रही थी। सूचना मिलने के कुछ देर बाद दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी के अनुसार आग का कारण बिजली के शॉर्ट सर्किट है। कलेक्ट्रेट के चारों तरफ बिजली का केबल अंडरग्राउंड बिछा हुआ है अभी तक जो कारण समझ में आ रहा है वह बिजली के शॉर्ट सर्किट से ही आग लगी होगी। इसमें लाखों का फर्नीचर एसी आदि सामानों का नुकसान हुआ है।
सीएफओ सुभाष सिंह ने बताया कि दोपहर 12 बजे के आसपास उन्हें सूचना मिली उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी को रवाना किया। उस वक्त उस सभागार में कोई भी बैठक नहीं चल रही थी, जिससे बड़ा हादसा टला। उस वक्त मौके पर जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल सहित अपर जिलाधिकारी अग्रहरि सिंह के साथ सभी कलेक्ट्रेट के अधिकारी कलेक्ट्रेट छोड़कर बाहर निकल गए थे।