यूपी: मुस्लिम युवती को लेकर भगे युवक ने आर्य समाज में रचाई शादी

Newspoint24.com/newsdesk
औरैया। जनपद के अयाना थाना क्षेत्र के ग्राम कुआ गांव निवासी आकाश पुत्र रामपाल कुशवाहा अपनी प्रेमिका नाजरा उर्फ नाजो पुत्री अल्लाउद्दीन निवासी सेंगनपुर के साथ 12 अक्टूबर की रात्रि करीब 11ः00 बजे पर घर से भाग गये थे। इस सम्बंध में 14 अक्टूबर को अल्लाउद्दीन पुत्र निजामुद्दीन ने थाना अयाना में आकाश पुत्र रामपाल कुशवाहा और राजकुमार पुत्र दशरथ के खिलाफ बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का मुकदमा पंजीकृत करवाया था। साथ ही आरोप लगाया था कि बेटी अपने साथ 80 हाजर रुपये और लाखों रुपये के जेवरात भी साथ ले गयी है।
मंगलवार को आकाश और नाजरा थाना अयाना पहुंचे और बमाइन चौकी इंचार्ज एसआई देवी साह वर्मा को अपने आर्य समाज से शादी करने के दस्तावेजों के साथ फोटो दिखाई। एसआई देवी साह ने बताया कि लड़की ने अपना नाम नेहा बताकर आर्य समाज से 21 दिसंबर को शादी की है। एसएचओ अयाना ललित कुमार ने बताया कि लड़की के 161 के बयान दर्ज करवाकर जिला अस्पताल औरैया में डॉक्टरी परीक्षण करवाया गया है। अभी आकाश और युवती नाजरा पुलिस कस्टडी में है। उनके बालिग होने की बात कही जा रही है। दस्तावेजों को देखकर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।