विश्वप्रसिद्ध खाटूश्यामजी मदिर दरबार के खाते से बीस लाख पार

विश्वप्रसिद्ध खाटूश्यामजी मदिर दरबार के खाते से बीस लाख पार

Newspoint24.com/newsdesk/


सीकर । विश्वप्रसिद्ध खाटूश्यामजी मदिर के संचालन समिति के बैंक खाते से बीस लाख रुपए धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है। आरोपितों ने शातिराना तरीके से मंदिर कमेटी की चेक बुक का क्लोन बना कर चैक नम्बर व पदाधिकारियों के हस्ताक्षर कर दो बार में बीस लाख रुपए दूसरी बैंक के अपने खातों में हस्थान्तरित करा लिए। मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष श्यामसिंह चौहान की ओर से जिले के खाटूश्यामजी पुलिस थाने में मामला दर्ज करा बैंककर्मियों एवं मंदिर कमेटी की व्यक्ति पर संदेह प्रकट किया है।

पुलिस के अनुसार श्रीश्याम मंदिर कमेटी के स्टेट बैंक आफ इण्डिया में 8 अगस्त को मोहम्मद शेख अनवर जहीरउल हक शेख के नाम से 9 लाख 93 हजार रूपए का चेक प्रस्तुत कर सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया के दूसरे खाते में राशि का स्थानान्तरण करा लिया। इसी प्रकार 24 अगस्त को 9 लाख 95 हजार रूपए का स्थानान्तरण कराया गया। 31 अगस्त को समिति की ओर से बैंक खाते की सूचना लेने के बाद मामला सामने आया। कोषाध्यक्ष ने बैंककर्मियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि नियमानुसार दो लाख से अधिक की प्रत्येक निकासी पर बैंक की ओर से पूर्वानुमति की सूचना आती है लेकिन बीस लाख की निकासी की कोई सूचना नहीं दी गई।

Share this story