सड़क दुर्घटना में मुजप्फरनगर में तीन पुलिसकर्मी की मौत,दो घायल
Wed, 31 Mar 2021

Newspoint24.com/newsdesk
मुजप्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजप्फरनगर के शाहपुर रोड पर आज एक कार के बिजली के पोल से टकराने से तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और दो घायल हो गये ।
पुलिस ने यहां कहा कि इन पुलिसकर्मियों की तैनाती बिजनौर और मंसूरगंज में थी जो अपने अपने घर से हाेली मना कर लौट रहे थे ।
सिपाही अजय वत्स लोनी इलाके के तो महेन्द्र कुमार बुलंदशहर के रहने वाले थे । दोनो की तैनाती बिजनौर में थी । मृत तीसरे सिपाही प्रदीप कुमार मोदीनगर के रहने वाले थे ।
घायल दो पुलिसकर्मियों को मुजप्फरनगर मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है ।