एसटीएफ ने फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा

Newspoint24.com/newsdesk
लखनऊ । स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने शनिवार को आलमबाग से फर्जी मार्कशीट व प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। सरगना समेत तीन लोगों को एसटीएफ ने गिरफ्तार करके उनके पास से भारी संख्या में ब्लैक मार्कशीट और अहम दस्तावेज बरामद किए हैं।
यूपी एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि आलमबाग से एक गिरोह का पकड़ा है। पकड़े गए गिरोह का सरगना आलमबाग निवासी सुनील कुमार शर्मा उर्फ ओम दादा साथी लल्लन कुमार, और विश्वजीत श्रीवास्तव है। इन लोगों के पास से विभिन्न स्कूलों की मार्कशीट, प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज को बरामद किया है।
एसटीएफ के मुताबिक, यह गिरोह फर्जी मार्कशीट व प्रमाण पत्र बनाकर लोगों से धन उगाही करते हैं। इनके खिलाफ मिली शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। सभी आरोपितों को आलमबाग थाने के सुपुर्द करके गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों को तलाश में एसटीएफ लगी हुई है।