वाराणसी में पंचायत चुनाव के संवेदनशील केंद्रों की समीक्षा

वाराणसी में पंचायत चुनाव के संवेदनशील केंद्रों की समीक्षा

Newspoint24.com/newsdesk

वाराणसी । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में त्रिस्तरीय पंचायत के मद्देनजर सोमवार को संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की समीक्षा की गई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सेवापुरी एवं आराजीलाईन खण्ड विकास क्षेत्र में आने वाले संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों के संबंध में जंसा थाने में जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों ने समीक्षा बैठक की।
उन्होंने बताया कि सम्बन्धित विकास खण्डों में 20 प्रतिशत मतदान केंद्र संवेदनशील थे, जिन्हें घटाकर 10 प्रतिशत किया गया है। अति संवेदनशील केंद्रों पर तैनात किये गये अधिकारियों द्वारा प्रत्येक दिन भ्रमण कर ग्रामवासियों एवं मतदाताओं को निष्पक्ष मतदान हेतु आश्वस्त किये जा रहे हैं। अवांछनीय तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। सम्बन्धित विकास खण्डों में क्षेत्रीय लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी, सम्बन्धित उप निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष द्वारा संवेदनशील केंद्रों के किये जा रहे हैं। मतदाताओं को निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। प्रत्येक थाने में कितने चालान किये गये हैं, कितने की नोटिस तामिल होकर वापस आये हैं, कितने लोग पाबंद हुए हैं, से संबंधित सूचना प्रतिदिन उपलब्ध कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

Share this story