बुजुर्ग महिला के लूट का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Newspoint24.com/newsdesk
जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर के विवेक विहार थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुर्जुग महिला के साथ की गई लूट की वारदात का खुलासा करते हुये मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि चार अन्य की तलाश जारी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व अभिजीत सिंह ने बताया कि गत 23 मार्च को परिवादिया कुसुम शर्मा निवासी विवेक विहार को दो दिन पूर्व रखे गये नये नौकर द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रात्री के समय घर में हाथ, पैर एवं मूॅह बांधकर अलमारी में रखे एक लाख रूपये नगद तथा लाखों रूपयों के कीमती जेवरात लूटने की वारदात की गई थी।
पुलिस ने घटना को गंभीरता लेेते हुए इस मामले में पुराने नौकरों की काॅल डिटेल विश्लेषण, आसपास के सीसीटीवी कैमरों की चैकिंग के आधार घटना के मुख्य साजिशकर्ता पूर्व नौकर बजरंग उर्फ हनुमान मुखिया को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।
पुलिस इस मामले में शामिल चार अन्य आरोपियों की तलाशी कर रही है