राजस्थान : कोरोना के 17 हजार 296 नये मामले, 154 लोगों की मौत

राजस्थान : कोरोना के 17 हजार 296 नये मामले, 154 लोगों की मौत

Newspoint24 / newsdesk 

जयपुर।  राजस्थान वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 17 हजार 296 नये मामले सामने आने के साथ ही आज इसकी संख्या बढ़कर छह लाख 51 हजार 247 हो गई वहीं 154 संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4712 पहुंच गया।

चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में सर्वाधिक 3585 नये मामले राजधानी जयपुर में सामने आये। इसके अलावा जोधपुर में 2130, उदयपुर में 852, पाली में 883, चित्तौडगढ़ में 841 एवं अलवर में 750 नये मामले सामने आये है।

इसी प्रकार अजमेर में 499, बांसवाड़ा में 315, बारां में 231,बाड़मेर में 161, भरतपुर में 147, भीलवाड़ा में 560, बीकानेरमें 684, बूंदी में 167, चुरू में 775, दौसा में 289, धौलपुर में 137, श्रीगंगानगर में 10, हनुमानगढ़ में 473, जैसलमेर में 176, जालोर में 190, झालावाड़ में 549, झुंझुनू में 99, करौली में 138, कोटा में 557, नागौर में 178, प्रतापगढग़ में 224, राजसमंद में 291, सवाई माधोपुर में 201, सीकर में 538, सिरोही में 202 टोंक में 174 नये मामले सामने आये है।

रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में प्रदेश में एक लाख 94 हजार 371 एक्टिव केस है वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 11 हजार 949 संक्रमित स्वस्थ्य हो चुके है।

Share this story