Bihar Elections 2020 : आधिकारिक शुरुआत बीजेपी और जाप के कार्यकर्ता सड़क पर ही भिड़ गए

Bihar Elections 2020 : आधिकारिक शुरुआत बीजेपी और जाप के कार्यकर्ता सड़क पर ही भिड़ गए

Newspoint24.com/newsdesk/

पटना। कृषि सुधार विधेयक के विरोध में प्रदर्शन कर रही जन अधिकार पार्टी (जाप-लोकतांत्रिक) के कार्यकर्ताओं की भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के समर्थकों के साथ हिंसक झड़प हो गई, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं।

जाप के अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता नए कृषि सुधार विधेयक के विरोध में डाक बंगला चौराहे की ओर बढ़ रहे थे और इसी दौरान जाप के कुछ उत्साही कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय के समक्ष पहुंच गए और उकसाने वाली हरकत करने लगे । इस पर भाजपा कार्यालय में मौजूद पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक उग्र हो गए तथा लाठी डंडे से जाप कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया।

शुरुआत में जाप के कार्यकर्ताओं ने भी झंडे का डंडा निकाल कर भाजपा कार्यकर्ताओं का मुकाबला किया लेकिन बाद में भाजपा कार्यालय से पार्टी के कई और कार्यकर्ता जब लाठी डंडे के साथ बाहर आ गए तब जाप के कार्यकर्ता भागने लगे। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें खदेड़ खदेड़ कर पीटा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जाप की गाड़ी में लगाए गए लाउड स्पीकर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

Share this story