महाराष्ट्र : ईगल इंफ्रा कंपनी के डामर टैंक में विस्फोट से लगी आग, 2 मजदूरों की मौत, 3 घायल

Maharashtra: Fire breaks out in asphalt tank of Eagle Infra Company, 2 workers killed, 3 injured

Newspoint24/ संवाददाता  

मुंबई । अकोला जिले के बालापुर में ईगल इंफ्रा कंपनी के डामर टैंक में विस्फोट के बाद आग लगने से 2 मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना में घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मामले की जांच बालापुर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

पुलिस के अनुसार बुधवार रात को कंपनी के डामर टैंक में अचानक विस्फोट होने के बाद आग लग गई। घटनास्थल पर पुलिस की टीम व फायर ब्रिगेड के जवानों ने तत्काल पहुंचकर कंपनी में से अन्य मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना में संजय पवार व आतिफ खान मजदूरों की मौत हो गई, जबकि मुशीर अहमद सहित 3 मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें :  इंजीनियर के घर नंबर दो की कमाई पानी के पाइप से निकली

ईगल इंफ्रा कंपनी के मालिक कमल वाधवानी ने बताया कि कंपनी में वेल्डिंग का काम हो रहा था। अचानक वेल्डिंग की चिंगारी डाबर टैंक तक पहुंची, इसके बाद भयंकर विस्फोट हुआ और यहां आग लग गई। कंपनी में जब आग लगी, उस समय रात की शिफ्ट के मजदूर घटनास्थल पर ही थे, लेकिन फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। यहां इस समय कुलिंग का काम जारी है।

Share this story