जगदलपुर : बेल मेटल आर्ट को विश्व के 100 देशों में मिलेगी पहचान : प्रवीर कृष्ण
Sun, 10 Jan 2021

newspoint24.com/newsdesk
जगदलपुर । रविवार को बस्तर जिले के प्रवास में पंहुचे बस्तर कलेक्टर रहे और वर्तमान में ट्रायफेडके एमडी प्रवीर कृष्ण ने पत्रकारों से बातचीत की । इस दौरान उन्होंने कहा कि बस्तर जिले के ग्राम अलवा में तैयार होने वाले बेलमेटल आर्ट को विश्व के कम से कम 100 देशों में पहचान मिलेगी। भारतीय दूतावासों में बाकायदा आऊटलेट्स खोलकर कलाकृतियों को प्रदर्शन के लिए रखा जाएगा। इससे न केवल उत्पाद की सराहना होगी, बल्कि कारीगरों को वैश्वि कस्तर पर पहंचान भी मिल सकेगी।
कृष्ण ने दावा करते हुए कहा कि यह बस्तर के लिए ऊंची और बड़ी छलांग साबित होगी। इसके लिए ट्राईफेड पार्क तैयार किया जा रहा है, जहां 20 हजार महिलाओं को रोजगार मिलेगा। बस्तर के काजू, महुआ, इमली और शहद में वैल्यु एडीशन कर इसका विक्रय किया जाएगा। ऐसी कुल 05 यूनिट खुलेंगी, महुआ की डिस्टीलरी तैयार कर इसे गोवा की फेनी के तर्ज पर ब्रांड बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्राइबल उत्पादों का प्रोसेस कर इंडिस्ट्रियल व्यवस्थाओं में उत्पादन करेंगे और इसका संचालन भी ट्राइबल ही करेंगे।