यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,583 नये मामले पाॅजिविटी का प्रतिशत 4.8

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,583 नये मामले पाॅजिविटी का प्रतिशत 4.8

Newspoint24.com/newsdesk/

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में तेजी आने के बावजूद पाजिविटी का प्रतिशत महज 4.8 के करीब बना हुआ है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में एक से 11 अगस्त के बीच कोरोना पाॅजिविटी का प्रतिशत 4.8 रहा है। कानपुर, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, लखनऊ में पाॅजिविटी का प्रतिशत सबसे ज्यादा है जबकि हाथरस, बागपत, महोबा, कासगंज, बुलन्दशहर में पाॅजिविटी का प्रतिशत सबसे कम है।

उन्होने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 97,911 सैम्पल की जांच की गयी। इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 34 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक 34,12,346 सैम्पल की जांच की गयी है।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,583 नये मामले आये है। प्रदेश में 49,347 कोरोना के एक्टिव मामले हैं, जिसमें 21,758 मरीज होम आइसोलेशन, 1627 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 196 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है।

उन्होंने बताया कि अब तक कुल 39,678 लोग होम आइसोलेशन में भेजे गये है जिसमें से 17,920 लोग होम आइसोलेशन की अवधि पूरी करते हुए पूरी तरह से स्वास्थ्य हो चुके है। प्रदेश में अब तक 84,661 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कल 3247 पूल की जांच की गयी, जिसमें 3083 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 164 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी।

श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के अन्तर्गत 2,40,833 सर्विलांस टीम द्वारा 1,69,12,280 घरों के 8,51,85,977 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में 61,831 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर दिये गये है। इन कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से 6,43,991 से अधिक लक्षणात्मक लोग चिन्हित किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी पोर्टल का लगातार प्रयोग किया जा रहा है। कल 1523 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल का प्रयोग करते हुए डाॅक्टरों से सलाह ली। इस प्रकार अब तक 24663 लोग ई-संजीवनी पोर्टल से लाभान्वित हो चुके हैं। बहराइच के लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल का प्रयोग सबसे ज्यादा किया है वहीं हरदोई एवं मेरठ में भी लोग इस पोर्टल का प्रयोग ज्यादा संख्या में कर रहे है।

खबर एक मिनट में यह भी पढ़े :

Share this story